Lalitpur127

Apr 07 2024, 18:29

जनपद में शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराना प्राथमिकता : जिलाधिकारी

ललितपुर। जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदर्श विद्यालय कम्पोजिट नगर क्षेत्र, जीडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल पिसनारी, उ.प्र.वि. सिलगन, उ.प्र.वि. सिवनीखुर्द में बने मतदेय स्थलों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए, समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमणशील बने रहकर निगरानी करें, क्रिटिकल एवं वल्नरेवल बूथों पर कड़ी निगरानी रखें, ताकि मतदान में कोई बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान मतदेय स्थलों सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें, किसी भी मतदाता को परेशानी नहीं होनी चाहिए, इस हेतु सभी बूथों पर पूर्व से ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लें। प्रकाश एवं वैकल्पिक ऊर्जा हेतु जनरेटर, उचित साफ-सफाई, पीने का पानी, रैम्प, शौचालय, बेरीकेटिंग, छाया हेतु टेंट व्यवस्था, कुर्सियां एवं मेजों की व्यवस्था, कूलर, पंखा आदि की व्यवस्थाएं करायी जायें। दिव्यांग एवं वयोवृद्ध मतदाताओं हेतु व्हीलचेयर व वॉलेन्टियर्स की व्यवस्था की जाए। पुलिस अधिकारी मतदान के दौरान अराजक तत्वों पर बारीक नजर बनाये रखें, जिससे कोई घटना घटित न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोगो को आगामी 20 मई 2024 को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के हेतु प्रत्येक स्तर पर मतदाताओं को जागरूक किया जाए। 70 प्रतिशत से अधिक मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु समस्त विभाग अपनी अपनी कार्ययोजना बना लें। उन्होने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने के प्रति ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रो में विविध आयोजन जैसे-रंगोली, चित्र कला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, साइकिल रैली, दिव्यांग ट्राइसाइकिल रैली सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। निरीक्षण के उप जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफीसर चन्द्रभूषण प्रताप, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, जोनल मजिस्ट्रेट नैयर आलम, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट कमल किशोर कमल, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर-जखौरा, एसडीओ विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Lalitpur127

Apr 07 2024, 18:28

ड्रिंक एण्ड ड्राइव, स्टंटिंग और काली फिल्म के खिलाफ चला विशेष अभियान

ललितपुर। आसन्न लोकसभा चुनाव और त्यौहारों के मद्देनजर शहर में आमजन को निर्बाद्ध और सुरक्षित यातायात के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेशानुसार और एएसपी अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात के संयुक्त निर्देशन में शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को शहर भर में ड्रिंक एण्ड ड्राईव, स्टंटिंग करने वाले बिगड़ैल वाहन चालकों के साथ ही चार पहिया वाहनों पर चढ़ी काली फिल्म के खिलाफ अभियान चलाया गया।

यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा संयुक्त रूप से आदेश जारी करते हुये शहर भर में यातायात व्यवस्था को सुद्रढ़ बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुपालन में यातायात पुलिस प्रतिदिन शहर भर में अभियान चलाकर जहां एक ओर लोगों से यातायात नियमों का गंभीरता से अनुपालन करने का आह्वान किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर दो पहिया वाहन चालकों को भी सख्ती से हिदायत देकर हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, शराब का सेवन करके वाहन न चलाने और तीन सवारी कतई ना बैठाने पर जोर दिया जा रहा है।

वहीं चार पहिया वाहन चालकों को भी सीट बेल्ट का प्रयोग किये जाने और शीशों पर काली फिल्म न चढ़वाने की अपील की जा रही है। टीएसआई ने बताया कि रविवार को शहर भर में डिं्रक एण्ड ड्राईव, स्टंटिंग और काली फिल्म के खिलाफ विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान नशे की हालत में वाहनों का संचालन करने पर आठ वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गयी तो वहीं स्टंटिंग करने वाले 14 वाहनों का चालान करते हुये चार वाहनों को सीज भी किया गया। इस दौरान यातायात पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

Lalitpur127

Apr 04 2024, 18:49

माई छोटा स्कूल व एसबीएन कॉन्वेन्ट में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह में उत्कृष्ट छात्र हुए पुरस्कृत

ललितपुर। नगर के आजादपुरा द्वितीय में संचालित माई छोटा स्कूल व एसबीएन कॉन्वेन्ट विद्यालय में वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण बिहारी उपाध्याय व विद्यालय के डायरेक्टर अशोक सेन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया और माँ सरस्वती के पुष्पार्चन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिये उत्साह उमंग और बेचैन दिखाई दिये। प्रधानाचार्या आराधना शर्मा द्वारा स्टूडेंट आॅफ द ईयर का अवार्ड शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले नर्सरी के छात्र नैतिक प्रथम, तान्या द्वितीय व हर्षिता ने तृतीय स्थान, एलकेजी के छात्र विधान प्रथम, लीशा कुशवाहा द्वितीय एवं प्रियांशी तृतीय एवं यूकेजी के छात्र धवल प्रथम, रिशिका द्वितीय एवं ऋषि पाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

कक्षा एक की छात्रा आराध्या प्रथम, शैली द्वितीय एवं पूर्वी तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को प्रमाण पत्र, शील्ड, बुक सेट प्रदान किया गया। कक्षा द्वितीय के छात्र भूमिका प्रथम, कनक द्वितीय एवं प्रिंस तृतीय स्थान पर रहे जिन्हे प्रमाण पत्र, शील्ड, के साथ सम्मान को हासिल किया। कक्षा तृतीय के छात्र राधिका प्रथम, वैष्णवी द्वितीय, देव तृतीय, कक्षा चतुर्थ के छात्र अभय प्रथम, देव द्वितीय, सोमदेव तृतीय, कक्षा पंचम के छात्र हिमांशी प्रथम, शशि द्वितीय, वंश द्वितीय, वैष्णवी तृतीय, कक्षा षष्ठ के छात्रा नैन्सी प्रथम, अंशिका द्वितीय, मोहित तृतीय, कक्षा सप्तम के छात्र नम्रता प्रथम, प्रियंका द्वितीय, गौरव तृतीय, कक्षा अष्टम के छात्र शिवेन्द्र प्रथम, स्नेहा द्वितीय एवं सगंम ने तृतीय स्थान प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रमाण पत्र, शील्ड, के साथ सम्मान हासिल कर विद्यालय, शिक्षकों व माता-पिता को गौरवान्वित किया।

प्रधानाचार्या आराधना शर्मा ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बच्चों के प्रति उदारता एवं अनुशासन के प्रति दृढ़ रहने का पाठ सिखाया व अपनी कर्तव्य निष्ठा पर अडिग रहने की बात कही। विद्यालय के डायरेक्टर अशोक सेन ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि साल भर पढ़ाई लिखाई करते हुए जब परीक्षा की घड़ी आती है तो छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक भी सजग हो जाते हैं और अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई में हरसंभव मदद करते हैं जैसे बच्चों को सुबह जल्दी उठाना, उनका खानपान का विशेष ध्यान रखना और उनकी पढ़ाई में अपना योगदान देना इत्यादि। परीक्षा उपरान्त जब परीक्षा परिणाम का दिन आता है तो छात्रों के साथ साथ अभिभावक भी अपने पाल्यों का परिणाम जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण बिहारी उपाध्याय ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए किया गया आपका परिश्रम परीक्षा परिणाम को निर्धारित करता है इसलिए छात्र को ईमानदारी, लगन से पढ़ाई करना चाहिए। जिससे अच्छी शिक्षा और अनुशासित रहकर आगे बढ़ सके। पत्रकार देवेन्द्र साहू ने कहा कि मेरे बच्चे इस स्कूल में पढ़ रहे हैं जोकि शिक्षा का पहले इतना विकास नहीं था। जबसे एसबीएन कॉन्वेन्ट व माई छोटा स्कूल खुला है आजादपुरा व गांधी नगर को सौभाग्य है इतनी अच्छी शिक्षा और संस्कार इस स्कूल में मिलते हैं अन्य बड़े स्कूलों जैसी शिक्षा एवं संस्कार इस विद्यालय में मिल रहे हैं।

ज्योति कुशवाहा ने कहा कि मेरी बेटी का जब से इस विद्यालय में एडमीशन हुआ है वह वहुत खुश रहती है यहाँ के टीचर्स एवं वातावरण बहुत अच्छा है और उसे घर जैसा माहौल मिलता है। अन्य बच्चों को भी सान्त्वना पुरुस्कार के साथ प्रगति पत्र वितरण किया गया। सभी बच्चों के चेहरे परीक्षा परिणाम के साथ ही चमक उठे तथा अभिभावकों ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। विभांशु तिवारी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। प्रधानाचार्य के साथ साथ अन्य सभी शिक्षकों ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामना एवं बधाईयां दी सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर छात्रों के कक्षाध्यापकों और अभिभावकों में उत्साह दिखा। परीक्षा परिणाम का आयोजन उत्साह, उमंग और मन को प्रफुल्लित करने वाला रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आराधना शर्मा, रानी कुशवाहा, मोहिनी साहू, पलक सेन, ज्योति कुशवाहा, मुस्कान साहू, मानवी गोस्वामी, रोशनी कुशवाहा, आरती जैन, मोहिनी विश्वकर्मा, विभांशु तिवारी, पत्रकार देवेंद्र साहू आदि मौजूद रहे।

Lalitpur127

Apr 04 2024, 18:45

श्रीराजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष बने यशपाल सिंह परिहार

ललितपुर। श्री राजपूत करणी सेना उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री विकास सिंह ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुये अवगत कराया है कि देश के सबसे बड़े राजपूत संगठन श्री राजपूत करणी सेना में यशपाल सिंह परिहार को संगठन के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। उन्होंने बताया कि इस पद पर यशपाल का कार्यकाल 03 अप्रैल 2025 तक की अवधि के लिए रहेगा।

उन्होंने आवाहन किया कि जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी को निभाते हुये यशपाल सिंह परिहार पूरी सत्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। यशपाल सिंह परिहार के श्री राजपूत करणी सेना का जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर उनके शुभचिन्तकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Lalitpur127

Apr 04 2024, 18:45

पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की अनदेखी का आरोप

ललितपुर। जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यकत्रियों की भर्ती प्रक्रिया में पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण से वंचित किये जाने का आरोप लगाते हुये ओबीसी महासभा ने जिलाध्यक्ष राव रविन्द्र सिंह लोधी के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है।

ज्ञापन में ओबीसी महासभा ने संवैधानिक विसंगति की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुये बताया कि जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती प्रक्रिया 2023-24 में जो ब्लाक बार विज्ञप्तियां प्रकाशित की गयी हैं, उनमें चार ब्लाकों में जखौरा, बार, बिरधा व महरौनी में पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एक भी पद आरक्षित नहीं है।

केबल दो ब्लाक मड़ावरा व तालबेहट में 4 व 3 पद कुल 7 पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं। बताया कि उक्त विज्ञप्ति में जिले के सभी छह ब्लाकों व शहरी क्षेत्र में कुल 142 पद रिक्त हैं। पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार कुल 142 पदों में 38 पद आरक्षित होना आवश्यक हैं, जबकि उक्त विज्ञप्ति में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पद केबल 7 पद हैं। इस प्रकार पिछड़ा वर्ग के लिए अभी 31 पद और आरक्षित होने चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार पिछड़ा वर्ग के अलावा सभी वर्गों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। लेकिन सरकार की मंशा के विपरीत उक्त विज्ञप्ति में पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों के लिए वंचित किया गया है। जिससे उनके संवैधानिक हितों पर कुठाराघात हो रहा है। ओबीसी महासभा ने उक्त प्रकरण में जिला प्रशासन से कार्रवाई किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष के अलावा डा.पूरन सिंह निरंजन, मुकेश लोधी एड. समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।

Lalitpur127

Apr 03 2024, 11:43

अव्यवस्थाओं के मध्य संचालित हो रहा वृद्धा आश्रम

ललितपुर। जिला न्यायाधीश/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष चन्द्रोदय कुमार के निर्देशानुसार एडीजे/सचिव कुलदीप सिंह पं.दीनदयाल उपाध्याय वृद्वा आश्रम में विजिट की गयी। एडीजे/सचिव द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय वृद्वा आश्रम की विजिट में वृद्ध पुरूष-महिला कक्षों, भोजन-शाला का निरीक्षण किया।

वृद्धजनों से वार्तालाप कर उनसे किसी भी प्रकार की समस्या की शिकायत के बारे में पूंछा गया तो पुरूष वृद्वजनों ने कई समस्याओं से अवगत कराया गया। भोजनशाला में साफ-सफाई नहीं पायी गयी तथा आलू राजमा की सब्जी को वृद्वजनों को परौसी गयी उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं थी। आर.ओ. पानी मशीन खराब थी, साफ-सफाई असामान्य पायी गयी।

वृृद्वजनों के मनोरंजन हेतु टी.वी. खराब थी। केयरटेकर द्वारा जो भी जानकारी/अभिलेख पूछें गये उसको बताने में असमर्थ रहे। वृद्वजनों ने अवगत कराया कि माह में 01 बार डॉक्टर चेकअप हेतु आते है और लेकिन अधिकतर वृद्व बीमार रहते है इनके उपचार हेतु अच्छी व्यवस्था की जाये।

इस हेतु उपस्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी संजय श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि वृद्वा आश्रम में कुछ भी सामान्य नहीं हैं वृद्वजनों को अच्छी सुविधायें उपलब्ध करायी जाये। वृद्वाआश्रम की विजिट के दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी नन्दलाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी संजय श्रीवास्तव, केयरटेकर/प्रबन्धक दामोदर शर्मा, सेवादार स्नेहलता निगम, सेवादार दुर्गेश, सुरक्षाकर्मी दुर्गाप्रसाद, सुरक्षाकर्मी नरेन्द्र, सुरक्षाकर्मी घनश्याम, नर्स शमा बानो, सहायक रसोईया उर्मिला, रसोईया सुनीता एवं न्यायालय से रोहित राठौर, विकास कुशवाहा उपस्थित रहे।

Lalitpur127

Mar 31 2024, 18:22

प्रोजेक्ट नई किरण ने दो परिवार का कराया पुनर्मिलन

ललितपुर। स्थानीय पुलिस लाइन्स सभागार में पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया। आयोजन में नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझाने के बाद दो परिवार में आपसी सुलह के आधार पर समझौता कराया गया। दो परिवार खुशी-खुशी, साथ-साथ रहने को तैयार हो गये एवं आपस में मिठाई खिलाकर रिश्तों की मिठास का दिया संदेश व 13 मामलों में अग्रिम तिथि दी गई।

नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारों को जोडकर उनके दाम्पत्य जीवन में एक नई रोशनी आयेगी। प्रोजेक्ट नई किरण के अन्तर्गत बिखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है। इस दौरान अजय बरया, डा.दीपक चौबे, डा.सुभाष जैन, डा.जनक किशोरी शर्मा, सुधा कुशवाहा, डा. एस.पी.पाठक, एड.अरमान कुरैशी, महिला थाना एसओ पारुल सिंह, महिला आरक्षी नीलम, महिला आरक्षी दीपिका, महिला आरक्षी सिमरन आदि का विशेष सहयोग रहा।

Lalitpur127

Mar 31 2024, 18:21

चहुंमुखी विकास के लिऐ नई शिक्षा नीति-2020 अत्याधिक उपयोगी : डीआईओएस

ललितपुर। केन्द्र एवं राज्य सरकार के आदेशों के अनुपालन में निदेशक एस.सी.ई.आर.टी. उ.प्र. एवं शिक्षा निदेशक (मा.) उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्गत निदेर्शों के अनुक्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों का 03 दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न घटकों को उपयोगी बनाये जाने के लिये प्रशिक्षण प्रदान किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए माध्यमिक शिक्षकों का अभिमुखीकरण, तीन दिवसीय प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

प्रशिक्षण के दौरान माध्यमिक शिक्षकों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं राष्ट्रीय पाठयचर्या की रूपरेखा 2023 के विभिन्न प्रावधानों के बारे में विस्तार पूर्वक विमर्श किया गया। प्रशिक्षण संदर्भदाता डायट प्रवक्ता विनोद बबेले, प्रशिक्षण प्रभारी प्रवक्ता उमा चौबे, जीआईसी प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार, जीआईसी माताटीला प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार, जीजीआईसी प्रधानाचार्या पूनम मलिक, जीजीआईसी तालबेहट प्रधानाचार्या अंजना वर्मा, जीआईसी महरौनी प्रधानाचार्या शीलम गुप्ता, जीआईसी दावनी प्रधानाध्यापक कोमल सिंह नरवरिया, जीआईसी माताटीला प्रवक्ता अवधेश मौर्या, जीआईसी जखौरा प्रवक्ता उत्तम वर्मा द्वारा प्रशिक्षण के दौरान माध्यमिक शिक्षा की परिपेक्ष्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 राष्ट्रीय पाठयक्रम की रूपरेखा- पाठयचर्चा एवं शिक्षण शास्त्र, भारतीय ज्ञान प्रणाली समावेशी शिक्षा शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में अकादमिक नेतृत्व शिक्षा में प्रौद्योगिकी साइबर सुरक्षा व नैतिकता आकलन व मूल्यांकन इत्यादि विषयों पर विभिन्न सत्रों का संचालन किया गया।

समापन समारोह में डीआईओएस/डायट प्राचार्य ओ.पी. सिंह ने शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के समय में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सभी शिक्षाकगणों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं राष्ट्रीय पाठयचर्या की रूपरेखा 2023 का विस्तृत अध्ययन करने, समावेशी शिक्षा, शिक्षा अधिगम प्रणाली, सामुदायिक सहभागिता, बालिका शिक्षा पर जोर देने, बच्चों में कम्पटीशन की भावना प्रेरित करना, नवीन सत्र 2024-25 का प्रचार-प्रसार घर-घर जाकर एवं विज्ञापन के माध्यम से देने का निर्देश दिया ताकि एक बेहतर समझ के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन किया जा सकें। अन्त में सभी प्रतिभातिगयों को डायट प्राचार्य द्वारा प्रशिक्षकों का प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

Lalitpur127

Mar 31 2024, 18:20

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक का योगदान सदा यादगार रहेगा : खण्ड शिक्षाधिकारी

ललितपुर। नगर संसाधन केन्द्र नगर क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा नगर क्षेत्र की प्रधानाध्यापक ममता देवी बाल्मीकि के सेवानिवृत्त दिवस पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा में प्रधानाध्यापक द्वारा सर्वप्रथम समस्त चार्ज हस्तांतरण किया गया।

इसके पश्चात विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रधानाध्यापिका को पुष्प गुच्छ भेंटकर प्रधानाध्यापिका को अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की। संसाधन केन्द्र पर आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित नगर शिक्षाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुये कहा कि प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय हित में किए गए कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता है, यह सदैव यादगार रहेगा। इस दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मानित किया।

एआरपी नगर क्षेत्र संजय श्रीवास्तव द्वारा प्रधानाध्यापक के सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्य पर प्रकाश डाला और प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा एकल विद्यालय हैं और ममता देवी जैसे कर्मठ अध्यापक के बदौलत ही विद्यालय की सूरत बदली हैं। प्रधानाध्यापक ममता देवी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय को गोद लेकर आगे भी निस्वार्थ भाव से विद्यालय को आगे बढ़ाने का कार्य करुंगी।

इस मौके पर खण्ड शिक्षाधिकारी नगर क्षेत्र नरेश रावत, वार्ड पार्षद रमेश श्रीवास्तव गांधी, एआरपी संजय श्रीवास्तव, एआरपी कमल कुशवाहा, गीता गोस्वामी, जिला पंचायत से सेवानिवृत्त वरिष्ठ सहायक चम्पालाल, कम्प्यूटर आॅपरेटर आशीष चौधरी, कार्यालय सहायक अमरीन खान, एमआईएस जितेन्द्र राजपूत, सहायक लेखाकार शैफाली बानो, विकास राजपूत, अभिषेक राजपूत, रमाशंकर गुप्ता, गौरव पीयूष, उमाशंकर राठौर, रामकिशोर गोस्वामी, तरन्नुम जहां, रजनी सैनी, शायरा बानों, रीना परवीन, आनंद स्वामी, साजन, अनिल पंथ, शैलेन्द्र कुमार, सौरभ कुमार के अलावा समस्त अध्यापकगण समेत परिवारजन मौजूद रहे।

Lalitpur127

Mar 31 2024, 18:19

वरिष्ठ पत्रकार स्व.सुरेंद्र नारायण शर्मा के निधन पर शोकसभा संपन्न

ललितपुर। रविवार को प्रेस क्लब रजि. के तत्वाधान में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता में शोक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में प्रेस क्लब के संरक्षक परम श्रद्धेय सुरेंद्र नारायण शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों ने श्रद्धा सुमन के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रेस क्लब ललितपुर संरक्षक मंडल के सदस्य संतोष शर्मा ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि सुरेंद्र नारायण शर्मा ने अपनी लेखनी के माध्यम से जनपद के उत्थान और विकास के लिए संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।

उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब के संरक्षक पद पर रहते हुए उन्होंने निरंतर श्रेष्ठ आयाम तय करते हुए इस सर्वश्रेष्ठ मुकाम तक पहुंचाने का कार्य किया उन्होंने उपस्थित पत्रकारों से अनुरोध किया कि श्री शर्मा जी के छूटे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए अपना सहयोग प्रदान करें। अपने अध्यक्ष के संबोधन में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने कहा कि सुरेंद्र नारायण शर्मा व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व थे, उन्होंने अपनी श्रेष्ठ आदर्श और उत्कृष्ट शैली की बदौलत पत्रकारिता के मूक उद्देश्यों की रक्षा की उन्होंने प्रेस क्लब को उच्चतम शिखर तक ले जाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि शर्मा जी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी संभव है जब हम दृढ़ इच्छा शक्ति और मनोययन के साथ उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करें। शोक श्रद्धांजलि सभा का सफल संचालन प्रेस क्लब महामंत्री अमित सोनी द्वारा किया गया।

अन्य पत्रकार साथियों ने भी अपने-अपने शब्दों में स्वर्गीय शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात सभी पत्रकार साथियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर स्वर्गीय शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा के पश्चात सभी पत्रकार साथी स्वर्गीय श्री शर्मा जी के आवास पर जाकर उनके परिजनों को प्रेस क्लब द्वारा शोक पत्र सोपा गया एवं सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, महामंत्री अमित सोनी, कोषाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह पाली, प्रेस क्लब संरक्षक संतोष शर्मा, पवन संज्ञा, भूपेंद्र जैन, भागवत नारायण शर्मा, विनीत चतुवेर्दी, अजय बरया, दिनेश संज्ञा, राहुल जैन नवभारत, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, अभय श्रीमाली, संदीप शर्मा एड., सिद्धार्थ शर्मा, अमित लखेरा, भगवान सिंह, राहुल चौबे, देवेंद्र पाठक, संजय नायक, बृजेश पंत, कुंदन पाल, विजय डयोडिया, अनूप राठौर, अश्विनी पुरोहित, संजू श्रोतीय, दीपक, अश्विनी पुरोहित, महेश वर्मा, संभव सिंघई, मनीष सोनी, अमित संज्ञा, प्रमोद झा, रमेश रैकवार, विनोद मिश्रा, अनंत सराफ, शैलेश जैन पिंटू, अशोक स्वर्णकार, जयेश बादल, संजीव, मोहम्मद नसीम, अशफाक कुरैशी, अक्षय अलया, नसीमुद्दीन कुरैशी, सुरेंद्र जायसवाल, सुनील जैन, विकास त्रिपाठी, अशोक तिवारी, अनूप मोदी, शैलेंद्र जैन, अनूप सेन, शिब्बू राठौर, रामप्रताप सिंह, शुभम पस्तोर, राहुल साहू खिरिया, विकास सोनी, राजेश राठौर, कृष्णकांत सोनी, सूरज सिंह राजपूत, हितेंद्र कुमार जैन, विजय उपाध्याय, सुनील सैनी, आलोक खरे, आलोक चतुवेर्दी, राममूर्ति तिवारी, राहुल साहू, आकाश ताम्रकार, दिव्यांश शर्मा, लकी चौधरी, निहाल सेन, विनोद राज सेन, अरविंद कपासी, पंकज रैकवार, अजितेश भारती आदि सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।